लखनऊ। देश में बढ़ते कोरोना मामलो के बीच देश अनलॉक मोड पर है, जिससे जीवन की गति धीरे धीरे पटरी पर आती नजर आ रही है। जिसका असर हमारे भोजपुरी सिनेमा पर भी देखने को मिल रही है। इसी बीच विमल प्रेमी दर्शकों के लिए लखनऊ से एक अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है। हाल ही में लखनऊ के ताज होटल मे विमल पांडे स्टारर व निर्देशक “धीरज तिवारी निर्देशित फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” का भव्य मुहूर्त सम्पन्न किया गया।
इस खास मौके पर वहां उपस्थित सभी अतिथि गणों ने नई फिल्म के लिए अभिनेता विमल पांडे को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। फिल्म के लीड रोल में पुर्वान्चल के स्टार अभिनेता “विमल पांडे” के साथ साथ दीपक दिलदार, खुशी मेहरा, संजय वर्मा, हिमेश शर्मा, विनोद मिश्रा भी रहेंगे तथा अन्य कलाकारो मे जागृति, देशबन्धु,पिंकी सिंह, शैलेश राय आदि हैं।
ये फिल्म रोमान्स व एक्शन बेस्ड फिल्म हैं,जो इसके टाइटल से पता चलता है। अपने रोमान्टिक अंदाज के लिए मशहुर अभिनेता विमल इस फिल्म में भी रोमांस का तड़का लगाते नजर आएंगे। पीआरओ आर्यन पांडे से बातचीत में अभिनेता विमल पांडे ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी नई फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” को लेकर क्योंकि मुझे फिल्म का कांसेप्ट बहुत पसंद आया, बहुत कम ही ऐसी फिल्म होती है इसका कांसेप्ट “बलम मोरा रंगरसिया” जैसा होता हैंl