HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: चोरी के शक में युवक को दे डाली इतनी खौफनाक सजा, देखकर कांप जायेगी रुह

Viral video: चोरी के शक में युवक को दे डाली इतनी खौफनाक सजा, देखकर कांप जायेगी रुह

खंबे से बंधे हाथ ..पैर.. खून से सना शरीर.. सर से टपकता खून और कान को झन्ना देने वाली चीखें। ये खौफनाक मंजर तालिबान का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खंबे से बंधे हाथ ..पैर.. खून से सना शरीर.. सर से टपकता खून और कान को झन्ना देने वाली चीखें। ऐसा खौफनाक मंजर जिसे देख लोगो की रुह कांप जाएं। ये दिल दहला देने वाला मामला तालिबान का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है।

पढ़ें :- Viral video: बरेली में स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, मनचले को सिखाया ये सबक

जहां चोरी के शक में एक ट्रांसपोर्ट  मैनेजर को खंबे से बांध कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। तालिबानी तरीके से सजा देते वीडियो सोशल मीडिया में बहुत जोरों से वायरल हो रहा है। हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की जा रही है।

पढ़ें :- Video: पैसे न होने की वजह से डिलीवरी के बाद हॉस्पिटल का बिल चुकाने के लिए पिता ने बेच दिया अपने कलेजे का टुकड़ा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगो ने शिवम जौहरी को खंबे में बांधा हुआ है। कितनी बर्बरता पूर्वक लोग उस पर एक के बाद एक वार कर रहे है।

शिवम जौहरी दर्द से चीख रहा है लेकिन पिटाई करने वालों पर उसकी चीखों का जरा भी असर नहीं हो रहा है। आखिर में वो लोग उसे अस्पताल के बाहर फेंक कर भाग गए। इस वायरल वीडियो को जिसने देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए यहां तक कि पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। कैसे कोई इंसान किसी इंसान के साथ इस तरह निर्दयी हो सकता है।

शाहजहांपुर की चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में सूरी ट्रांसपोर्ट पर शिवम जौहरी नाम का युवक मैनेजर के पद पर पिछले सात सालों से काम करता था।

शिवम के पिता अधीर जौहरी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर शिवम गोदाम पर जाने की बात कहकर निकला था। बोला कि नीरज गुप्ता और बंकिम सूरी ने कपड़े चोरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

इसके बाद अस्पताल से फोन आने पर पता चला उसकी मौत हो चुकी है। मृतक के पिता ने दो कारोबारियों समेत सात के खिलाफ मर्डर के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।

पढ़ें :- Video: बच्चों की सेहत से खिलवाड़, आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेच रहे थे, पुलिस ने मारा छापा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...