नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल के एक मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट का जबरदस्त डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इन मेडिकल स्टूडेंट की डांस परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आ रही है। लेकिन अब इस डांस वीडियो को कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग इस वीडियो को देखकर भड़क गए हैं, क्योंकि डांस वीडियो में दिख रहे लड़का और लड़की और दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं।
पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी
आपको बता दें, वायरल हो रहे इस वीडियो में केरल के दो मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। ये दोनों थ्रिसूर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। वीडियो में नजर आ रहे लड़के का नाम नवीन के रज्जाक और लड़की का नाम जानकी ओमकुमार है। बता दें कि नवीन पांचवें वर्ष के छात्र हैं और जानकी तीसरे वर्ष की छात्रा हैं। इन दोनों के डांस वीडियो को काफी पसंद भी किया गया है।
Two Thrissur medical college students made a dance video and it went viral
Now Sanghis are abusing the guy and alleging love jehad because his name is Naveen Razak while the girl's name is Janaki Omkar
Sharing the video again cause that is also a political statement these days pic.twitter.com/C9Dixr3zni
पढ़ें :- Funny Video: स्कूटी चला रही थी लड़की अचानक हुआ कुछ ऐसा देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
— Puncturewala (@mallucomrade) April 8, 2021
लोग कर रहे विरोध
बता दें कि कृष्णा राज की फेसबुक पोस्ट पर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये वीडियो लड़के की तरफ से शूट किया गया और उसी ने इसे वायरल किया। ये सब पहले से प्लान था। हालांकि, इस मामले पर विवाद खड़ा होते देख कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन इन दोनों के समर्थन में आ गई है। बता दें कि स्टूडेंट्स यूनियन भी उसी गाने पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई सारे स्टूडेंट्स डांस करते दिख रहे हैं।