1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: विधायक के जूते की ठोकर से उखड़ गई सड़क, ठेकेदार पर भड़के, देखिए वीडियो

Viral Video: विधायक के जूते की ठोकर से उखड़ गई सड़क, ठेकेदार पर भड़के, देखिए वीडियो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जखनिया से सुभासपा के विधायक बेदी राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सुभासपा विधायक बेदी राम एक सड़क की जांच कर रहे हैं। इस दौरान वो अपने जूते से ठोकर मारे तो सड़क से तारकोल-बजरी निकलने लगी। इस दौरान वो भड़क गए और गुस्से में कहा, किसने बनाई है ये सड़क उसको सामने लाओ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Viral Video:  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जखनिया से सुभासपा के विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सुभासपा विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) एक सड़क की जांच कर रहे हैं। इस दौरान वो अपने जूते से ठोकर मारे तो सड़क से तारकोल-बजरी निकलने लगी। इस दौरान वो भड़क गए और गुस्से में कहा, किसने बनाई है ये सड़क उसको सामने लाओ।

पढ़ें :- सभी निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि मिलकर नये भारत का 'नया उत्तर प्रदेश' बनाएं : ए0के0 शर्मा

बताया जा रहा है कि, जंगीपुर-बहरियाबाद मार्ग पर यूसुफपुर संपर्क मार्ग है। पीडब्लूडी विभाग ने करीब साढ़े चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया है। बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले ही काम पूरा हुआ है। ग्रामीणों ने इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत विधायक से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने जूते को सड़क पर रखड़ा तो गिट्टियां उखड़ने लगीं।

पढ़ें :- PWD मंत्री जितिन प्रसाद का वीडियो शेयर का अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा-BJP का पतनकाल शुरू हो गया है...

इसके बाद विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह मौके पर मौजूद ठेकेदार को खरी खोटी सुनाने लगे और पूछा कि क्या इसी तरह सड़क बनती है। इसके बाद विधायक ने विभाग के अधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी। वहीं, इसकी वीडियो वायरल होने के बाद ठेकेदार पर कार्रवाई शुरू हो गयी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...