1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Viral Video : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत के पास खड़ा रॉयल गार्ड अचानक गिरा, मचा हड़कंप

Viral Video : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत के पास खड़ा रॉयल गार्ड अचानक गिरा, मचा हड़कंप

Viral Video :  ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II)  के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम जारी है। उनका ताबूत लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर हॉल (Westminster Hall in London) में परंपरा के अनुसार लोग 18 सितंबर तक महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि महारानी के ताबूत (Queen's coffin)  के पास खड़ा एक रॉयल गार्ड (Royal Guard) अचानक गिर गया। उसे तत्काल वहां से उठाया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video :  ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II)  के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम जारी है। उनका ताबूत लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर हॉल (Westminster Hall in London) में परंपरा के अनुसार लोग 18 सितंबर तक महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि महारानी के ताबूत (Queen’s coffin)  के पास खड़ा एक रॉयल गार्ड (Royal Guard) अचानक गिर गया। उसे तत्काल वहां से उठाया गया।

पढ़ें :- JEE Main Exam 2024 : एनटीए ने जारी की परीक्षा केंद्रों सूची, देश में 300 और विदेश में 25 परीक्षा केंद्र बने

बता दें कि महारानी का शव 14 सितंबर को स्कॉटलैंड (Scotland) के बाल्मोरल कैसल (Balmoral Castle) से लंदन के बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) लाया गया था। इसके बाद वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया था। यह गार्ड उनके ताबूत के पास ड्यूटी दे रहा था। बताया गया कि यह एक बुजुर्ग गार्ड है जो स्वास्थ्य कारणों के चलते अचानक गिर गया और वह लंबे समय से वहां खड़ा भी था।

वीडियो में दिख रहा है कि रॉयल गार्ड (Royal Guard) की यूनिफॉर्म पहने वह गार्ड अचानक से बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। रॉयल गार्ड (Royal Guard) के गिरने के बाद वहां मौजूद अन्य गार्ड उसे उठाते हैं। बताया गया कि हालांकि थोड़ी देर में जमीन पर गिरे गार्ड को होश आ गया था। इसके बाद उसे थोड़ी देर आराम भी दिया गया।

फिलहाल यहां देखें यह वायरल वीडियो..

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गार्ड बुजुर्ग था और उसकी उम्र ज्यादा थी। फिलहाल इस घटना के बाद महारानी के अंतिम संस्कार में लगे गार्ड्स की ड्यूटी लगातार बदलने के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...