मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को सालगिरह की बधाई दी है। आज का दिन दोनों के लिए बेहद खास है। दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, ऐसे में विराट की कोशिश यह रहेगी कि वो सीरीज में जीत दर्ज कर अनुष्का को शादी की सालगिरह का खूबसूरत तोहफा दें।
इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘किसी इंसान को प्यार करने का मतलब आप भगवान का चेहरा देखते हैं। प्यार के बारे में सबसे अच्छी बात है कि ये सिर्फ एक फीलिंग नहीं है, ये उससे कहीं ज्यादा बढ़कर है। ये एक गाइड है, और सच की तरफ का रास्ता है और मैं खुशनसीब हूं इसे पाकर।’
वहीं, विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सच में देखें तो आपके जीवन में सिर्फ प्यार है और कुछ नहीं। जब भगवान आपके जीवन में ऐसा इंसान दे देता है जो रोज आपको इस बात का अहसास दिलाए तो इसके लिए सिर्फ एक शब्द है ग्रैटिट्यूड।’