1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया मजेदार वीडियो, लिखा-उम्र टेम्पररी है, बीवी की लाठी इज परमानेंट

वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया मजेदार वीडियो, लिखा-उम्र टेम्पररी है, बीवी की लाठी इज परमानेंट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर ​वीरेंद्र सहवाग अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय रहते हैं। सहवाग का हर चीज को पेश करने का खास अंदाज फैन्स को काफी रास आता है। बिसबेन में भारत की टीम को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सहवाग ने एक फनी मीम शेयर किया था, जिसको लोग काफी पंसद कर रहे हैं।

पढ़ें :- World Boxing Championship 2023: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने मंगोलियाई खिलाड़ी को हराया जीता गोल्ड मेडल

वहीं, पूर्व सलामी बल्लेबाज ने नटराजन के उनके गांव में हुए स्वागत का वीडियो शेयर करते हुए भावुक मैसेज भी लिखा था। इसी बीच, सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसको देखने के बाद शायद आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक बुजुर्ग आदमी म्यूजिक पर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन तभी उस आदमी की बीवी वहां पर हाथ में डंडा लेकर पहुंच जाती है और बुजुर्ग इंसान को वहां से भगा देती है।

इस वीडियो के कैप्शन में सहवाग ने लिखा, ‘उम्र टेम्पररी है, बीवी की लाठी इज परमानेंट।’ सहवाग द्वारा शेयर किया यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और कई फैन्स ने पूर्व बल्लेबाज को मीम का एक अलग से पेज बनाने तक की सलाह दे डाली है।

 

पढ़ें :- Asia Cup 2023: बिना पाकिस्तान जाए टीम इंडिया खेलेगी मैच, इस देश में हो सकते हैं टीम इंडिया के टूर्नामेंट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...