कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो करीबी भास्कर रमन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार कर सकती है।
Visa Scam Case: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो करीबी भास्कर रमन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार कर सकती है।
वहीं, इसको देखते हुए कांग्रेस नेता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दिल्ली कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। दरअसल, सीबीआई वीजा भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ जांच कर रही है। बता दें कि, 18 मई को सीबीआई ने कर्ति चिदंबरम के करीबी एम भास्कर रमन को गिरफ्तार किया गया है।
इसके बाद कोर्ट ने उन्हें चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में कीर्ति चिदंबरम का भी नाम जुड़ा है। एम भास्कर रमन की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के चेन्नई और दिल्ली निवास समेत देशभर में 10 ठिकानों पर छापे मारे थे। सीबीआई के मुताबिक पिता पी. चिदंबरम के केंद्रीय गृहमंत्री रहते हुए कार्ति ने 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 263 चीनी नागरिकों को भारत का वीजा दिलाया था।