1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vivek Agnihotri का बड़ा बयान, बॉलीवुड को लेकर कहा- इंडस्ट्री अंधी और बहरी हो चुकी…

Vivek Agnihotri का बड़ा बयान, बॉलीवुड को लेकर कहा- इंडस्ट्री अंधी और बहरी हो चुकी…

 एक बार फिर 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने बॉलीवुड को फटकार लगाते हुए ये तक कह दिया कि इंडस्ट्री अंधी और बहरी हो चुकी है, जो ऐसे हालातों में भी कुछ सीख नहीं रही हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने बॉलीवुड को फटकार लगाते हुए ये तक कह दिया कि इंडस्ट्री अंधी और बहरी (Industry blind and deaf) हो चुकी है, जो ऐसे हालातों में भी कुछ सीख नहीं रही हैं।

पढ़ें :- Alaya Furniturewala Hot Pic: फ्लोरल कार्गो स्कर्ट में अलाया फर्नीचरवाला ने गिराई बिजली, वायरल हुई तस्वीरें

आपको बता दें, उन्होंने बॉलीवुडवालों को अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ व साउथ की कम बजट की हिट होने वाली फिल्में ‘कार्तिकेय 2’ और ‘कांतारा’ से सीख लेने को कहा। विवेक अग्निहोत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा।

Vivek Agnihotri ने किया ट्वीट 

ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘4 छोटी फिल्में जिनमें न स्टार्स हैं, ना कोई मार्केटिंग हुई न कोई डिस्ट्रिब्यूशन स्पोर्ट मिला – ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कार्तिके 2’, ‘कांतारा’ और ‘रॉकेट्री’।

इन चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का बिजनेस किया। इन फिल्मों का प्रॉडक्शन लागत 75 करोड़ से भी कम थी। क्या बॉलीवुड अंधा, बहरा और गूंगा हो गया है। जिसे अभी भी सिंपल सा गणित समझ नहीं आ रहा है।’

 

कांतारा और रॉकेट्री का कलेक्शन और बजट इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में जिन दो अन्य फिल्मों का जिक्र किया, वह है ‘रॉकेट्री’ (Rocketry) और ‘कांतारा’। ‘कांतारा’ का जलवा तो भी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है जिसका बजट सिर्फ 18 करोड़ रुपये है। अभी तक ‘कांतारा’ ने 250 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं आर माधवन की ‘रॉकेट्री’ 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी जिसने 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

पढ़ें :- Neena Gupta की बेटी मसाबा ने फैन्स को दी हैप्पी न्यूज़, रिलैक्सिंग मूड में पति संग शेयर की तस्वीरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...