नई दिल्ली। Vivo S1 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती हुई है। नई कीमत के साथ हैंडसेट प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। माना जा रहा है लॉकडाउन के बाद फोन को सेल के लिए पेश किया जाएगा। नई कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये में, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये में अब बेचा जाएगा।
Vivo S1 Specification
वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है। हैंडसेट में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vivo S1 Camera
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.78 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व वाइड-एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।