नई दिल्ली। Vivo ने भारत में अपने पहले डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन V17 Pro को लॉन्च कर दिया है। इसकी खास बात ये है कि यहां सेल्फी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं और रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी इसमें कुल 6 कैमरे यूजर्स को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 8GB तक रैम और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर भी दिया गया है। इस फोन के सेल का आयोजन 27 सितंबर को किया गया है। हैंडसेट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है और इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है।
वीवो वी17 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर करता है। इसके अवाना फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेंकेडरी सेंसर (सुपर वाइड एंगल), 2X टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यहां वाइड एंगल लेंस के साथ 32MP प्राइमरी सेंसर और 8MP का दिया गया है। इनका अपर्चर क्रमश: f/2.0 और f/2.2 है।