नई दिल्ली। चीन में एक टिप्स्टर ने वीवो एक्स30 प्रो कैमरा स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है। आधिकारिक लॉन्च से ठीक कुछ दिनों पहले यह लेटेस्ट लीक सामने आया है। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस होगा। इसके अलावा Vivo X30 Pro स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक इमेज़ स्टेबलाइज़ेनशन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आ सकता है। Vivo पहले ही टीज़र कर यह बता चुकी है कि एक्स30 सीरीज़ डुअल-मोड 5जी सपोर्ट और 60एक्स सुपर ज़ूम के साथ आ सकता है।
Vivo X30 Pro स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो X30 में 6.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज यूजर्स को मिलेगा। नए डिवाइस में यूजर्स को 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। दूसरे X30 Pro मॉडल में 6.89 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस डिवाइस में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। X30 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और X30 Pro में 60 मेगापिक्सल का कैमरा यूजर्स को मिलेगा। दोनों ही डिवाइसेज में AMOLED पैनल मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz दिया जाएगा।
स बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि वीवो एक्स30 सीरीज़ सैमसंग एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर, साथ में SA और NSA 5G मॉड्स सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा हैंडसेट 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 12 जीबी तक रैम वेरिएंट के साथ उतारे जा सकते हैं। वीवो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,500 एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है। बता दें कि वीवो 16 दिसंबर को एक्स30 सीरीज़ लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है।