नई दिल्ली। पिछले महीने वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro की कीमत भारत में घटाई थी। तब ये वीवो फोन फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर के जरिए 13,990 रुपये में उपलब्ध था। अब Vivo Z1 Pro की कीमत भारत में एक बार फिर से कम की गई है। और अब इसे ग्राहक 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये कीमत 4GB/64GB वेरिएंट की है नई कीमत में ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
Vivo Z1 Pro को भारत में 14,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। ये कीमत 4GB/64GB स्टोरेज के लिए रखी गई थी। इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल जुलाई में उतारा गया था। इसकी खास बातों को जिक्र करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
Vivo Z1 Pro के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में डेडिटकेटेड गेम मोड भी उपलब्ध कराया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।