मुंबई। मुंबई। वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2019 नाइट्स में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। इस मौके पर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, अमृता अरोड़ा, आलिया भट्ट, और सोनाली बेंद्रे, सारा अली खान समेत कई सेलेब्रिटीज़ बेहद ही ग्लैमरस लुक में नजर आईं। आइए देखते ही सभी एक्ट्रेस की खूबसूरती की एक झलक।
https://www.instagram.com/p/B22EGcSnxTF/
वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में पहुंची। मलाइका अरोड़ा व्हाइट कलर की गाउन में काफी बोल्ड अंदाज़ में नजर आईं। साथ ही मेकअप में उन्होंने डार्क लिपस्टिक लगा रखी है। इसके अलावा इस इवेंट में मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आईं।
इस इवेंट में आलिया ने डिज़ाइनर माइकल कॉस्टेलो (Michael Costello) का डिजाइन किया हुआ मटैलिक वन शोल्डर गाउन पहन रखा है। आलिया के गाउन के साथ-साथ उनका हेयरस्टाइल भी फंकी और कूल था.उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ कोई सी भी ज्वेलरी क्रेरी नहीं की हुई थी। आलिया के इस गाउन की कीमत $5,500 यानी 3,90,425 इंडियन रुपये है।
वहीं, इस इवेंट में सारा ने ब्लैक कलर का गाउन पहना रखा है। सारा ने पुल्ड बैक, स्लीक वेट ट्रीसेस के साथ ब्लैक पाइंटी पंप्स पहने हुए हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए सारा ने स्मोकी आंखें, न्यूड लिप्स और डेवी मेक-अप लिया हुआ है। साथ सारा ने ब्लैक नेल्स, ब्लैक रिंग और ब्लैक ईयरिंग पहनी हुई है। इसके अलावा सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगोर भी व्हाइट कलर की साड़ी में नज़र आई।