1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कोरोना से जंग जारी : 6-12 साल के बच्चों को लगेगी कोवाक्सिन, DCGI ने दी मंजूरी

कोरोना से जंग जारी : 6-12 साल के बच्चों को लगेगी कोवाक्सिन, DCGI ने दी मंजूरी

देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ लगातार जंग जारी है। एक बार कोरोना वायरस (Corona Virus) के सक्रिय होने के बाद मास्क से लेकर टीकाकरण के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस बीच समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ लगातार जंग जारी है। एक बार कोरोना वायरस (Corona Virus) के सक्रिय होने के बाद मास्क से लेकर टीकाकरण के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस बीच समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर दी है।

पढ़ें :- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर जरुर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी है : राहुल गांधी

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) ने 6-12 आयुवर्ग के लिए कोवाक्सिन (Covaxin) को अनुमति (EUA) दे दी है। कोवाक्सिन (Covaxin)  को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने तैयार किया है। कोरोना (Corona) की चौथी लहर और बच्चों में बढ़ते संक्रमण के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर ही है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) लगाने की अनुमति दे दी थी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...