1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Weather alert : इन राज्यों से टकरा सकता है Cyclonic Storm Jawad, बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव

Weather alert : इन राज्यों से टकरा सकता है Cyclonic Storm Jawad, बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव

Cyclonic Storm Jawad alert :  बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहा कम दबाव के कारण आंध्र प्रदेश और ओडिशा (Andhra Pradesh-Odisha ) पर चक्रवाती तूफान 'जवाद'  (Cyclonic Storm Jawad) का साया मडरा रहा है।  बता दें कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक चक्रवाती संरचना (Cyclonic Formation) विकसित हो रही है, जो चार दिसंबर यानी शनिवार तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट (Andhra Pradesh-Odisha Coast) तक पहुंच सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Cyclonic Storm Jawad alert :  बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहा कम दबाव के कारण आंध्र प्रदेश और ओडिशा (Andhra Pradesh-Odisha ) पर चक्रवाती तूफान ‘जवाद’  (Cyclonic Storm Jawad) का साया मडरा रहा है।  बता दें कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक चक्रवाती संरचना (Cyclonic Formation) विकसित हो रही है, जो चार दिसंबर यानी शनिवार तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट (Andhra Pradesh-Odisha Coast) तक पहुंच सकती है। इसके कुछ देर बाद ही यह चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ (JAWAD) का रूप ले लेगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections: दूसरे चरण का आज थम जायेगा प्रचार, UP की इन सीटों पर होगी वोटिंग

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने समुद्री तटों के आसपास रहने वाले मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर लौटने के लिए कहा गया है। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में हो रही हलचल के कारण मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज से चार दिनों तक इन राज्यों में लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मुंबई में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

आंध्र और ओडिशा के तटों से टकराएगा तूफान ‘जवाद’

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि थाईलैंड (Thailand) और उसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस दबाव क्षेत्र के अगले 12 घंटों में अंडमान सागर (Andaman Sea) तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम (West-North-West) की ओर बढ़ते हुए दो दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व तथा पास के बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के मध्य भाग में पहुंच सकता है। इसके बाद चार दिसंबर, शनिवार की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा (Andhra Pradesh-Odisha) के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने की संभावना है। वहीं इस कम दबाव के कारण ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों (Coastal areas of Odisha) में भारी से बहुत भारी और अति भारी बारिश होने का अनुमान है।

महाराष्ट्र और गुजरात में बुधवार को सकती है बारिश

पढ़ें :- कन्नौज पर अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? कार्यकर्ताओं से मांगा 24 घंटे का समय

एक दिसंबर को गुजरात क्षेत्र (Gujarat Region), उत्तरी मध्य महाराष्ट्र (North Madhya Maharashtra) और उत्तरी कोंकण (North Konkan) में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दो दिसंबर को गुजरात क्षेत्र (Gujarat Region) और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र (North Madhya Maharashtra) में अलग-अलग जगह भारी बारिश हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...