Watch Shah Rukh Khan Movie Raees Trailer
मुंबई। आखिरकार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फैंस से किए वादे को पूरा कर दिया। शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। जैसा की शाहरुख ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर 7 दिसम्बर को लॉंच करेंगे। ट्रेलर लॉन्च होते ही करीब ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने इसे youtube पर देखा है।
लगभग ढाई मिनट के ट्रेलर में शाहरुख दमदार एक्शन के साथ-साथ रोमांटिक अंदाज में भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख एक गुजराती डॉन के किरदार में नजर आ रहे हैं और फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से टक्कर लेते नजर आ रहे हैं। रईस में शाहरुख पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ रोमांस करते नजर आए हैं।
वहीं फिल्म में आपको सनी लियोनी की भी झलक देखने को मिल जाएगी, वो इस फिल्म में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी। जिसमे वो काफी हॉट लग रहीं हैं। आपको बता दें कि फिल्म निर्माता रोहित ढोलकिया की यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।