1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. फिल्म जगत में शोक की लहर इस फेमस साउथ एक्टर का हुआ हार्ट अटैक से निधन

फिल्म जगत में शोक की लहर इस फेमस साउथ एक्टर का हुआ हार्ट अटैक से निधन

फिल्म जगत से बुरी खबर आ रही है। यहां साउथ के फेमस एक्टर नितिन गोपी का शुक्रवार को निधन हो गया। नितिन गोपी को अपने घर में शुक्रवार की सुबह 39 साल की आयु में हार्ट अटैक से मौत हो गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

फिल्म जगत से बुरी खबर आ रही है। यहां साउथ के फेमस एक्टर नितिन गोपी (South’s famous actor Nitin Gopi) का शुक्रवार को निधन हो गया। नितिन गोपी को अपने घर में शुक्रवार की सुबह 39 साल की आयु में हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई।

पढ़ें :- Amit Tandon's wedding: परिणीति चोपड़ा के बाद इस एक्टर ने दूसरी बार रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें

इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली

नितिन गोपी (Nitin Gopi) ने अचानक सीने में तेज दर्द और बेचैनी होने के बारे में परिवार को बताया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों की लाख कोशिशों की बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली।

परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया

नितिन गोपी (Nitin Gopi) बेंगलुरू के इत्तमादु में है। शुक्रवार को उन्हे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। अचानक उन्होने सीने में दर्द की शिकायत की थी। फिर आनन फानन में परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पढ़ें :- रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, महादेव ऑनलाइन लॉटरी मामले में कई स्टार्स का नाम शमिल

इन फिल्मों से कमाया था नाम

नितिन गोपी (Nitin Gopi) ने केरला केसरी, मुंथिनंथा हेंदती, निशब्द और चिरबंधव्या नाम की फिल्मों में काम किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...