1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IMD Weather Alert : इन राज्यों में आज बारिश के आसार, 23 मार्च से और बिगड़ेंगे हालात, जानें मौसम का हाल

IMD Weather Alert : इन राज्यों में आज बारिश के आसार, 23 मार्च से और बिगड़ेंगे हालात, जानें मौसम का हाल

देश में अचानक से मौसम (Weather) ने करवट ले ली है। अब मार्च महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जनवरी माह का एहसास दिला रहा है। मौसम विभाग (Weather Department)  ने बताया कि इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। 23 मार्च से हालात और खराब होंगे। मौसम विभाग (Weather Department)  ने कुछ राज्यों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में अचानक से मौसम (Weather) ने करवट ले ली है। अब मार्च महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जनवरी माह का एहसास दिला रहा है। मौसम विभाग (Weather Department)  ने बताया कि इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। 23 मार्च से हालात और खराब होंगे। मौसम विभाग (Weather Department)  ने कुछ राज्यों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

पढ़ें :- Ulgulan Nyaay Maharally : 'हम शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जुटे हैं'

23 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाबए हरियाणाए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों सहित उत्तर पश्चिम भारत में तेज गरज के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है। अहमदाबाद के मौसम विभाग (Weather Department) की निदेशक मनोरमा मोहंती (Director Manorama Mohanty) ने कहा कि मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना के साथ गुजरात में अगले 3.4 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज भारी बारिश (64.5 मिमी-115.5 मिमी) हो सकती है। आईएमडी ने असम और मेघालय को सोमवार के ऑरेंज अलर्ट पर रखा था। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 22 तारीख को अरुणाचल प्रदेश, असम और मुगलिया में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 

पढ़ें :- तृणमूल सरकार के पाप का घड़ा भर गया है, हो चुकी है अंत की शुरूआत : राजनाथ सिंह

आईएमडी (IMD) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को पिछले तीन वर्षों में मार्च के लिए सबसे अधिक 24 घंटे की बारिश हुई, केवल तीन घंटों में 6.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...