1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rainfall Alert : इन राज्यों में अगले पांच 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rainfall Alert : इन राज्यों में अगले पांच 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: साउथवेस्ट मॉनसून की भले ही विदाई हो चुकी हो, लेकिन नॉर्थईस्ट मॉनसून के चलते कई राज्यों में अब भी जबरदस्त बरसात हो रही है। दक्षिण के कई राज्यों में इन दिनों हल्की से लेकर भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक रोजाना बारिश का अनुमान जताया है। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Weather Forecast: साउथवेस्ट मॉनसून की भले ही विदाई हो चुकी हो, लेकिन नॉर्थईस्ट मॉनसून के चलते कई राज्यों में अब भी जबरदस्त बरसात हो रही है। दक्षिण के कई राज्यों में इन दिनों हल्की से लेकर भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक रोजाना बारिश का अनुमान जताया है। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

पढ़ें :- पीएचडी प्रवेश के लिए नेट स्कोर से छात्रों को कई प्रवेश परीक्षाओं में बैठने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी : UGC

मौसम विभाग ने ट्वीट कर एक नवंबर से पांच नवंबर तक हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में होगी। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में एक नवंबर को भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं, 04-06 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है और 05 और 06 नवंबर, 2022 को पंजाब में अलग-अलग जगह पर बारिश हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...