देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार से ही कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई।
Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार से ही कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई। यही नहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक देश के अधिकतर भागों में हल्की बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि के आसार हैं।
गेंहू की फसल को होगा नुकसान
बता दें कि, यूपी में कई जगहों से बारिश और तेज हवा के चलते गेंहू की फसल हो नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल गिरने के कारण ये नुकसान हुआ है। उधर आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ पर इससे आलू की खोदाई अवश्य प्रभावित हुई। उधर मौसम विभाग आगे भी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जता रहा है। खास तौर से 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की बात कही जा रही है। यानी किसानों के लिए अगला एक सप्ताह भी संकट भरा रहने वाला है।
गी।