नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत आज भी कोहरे की घनी चादर में समाया रहा। पंजाब के अमृतसर से लेकर, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश बिहार, असम के कई हिस्सों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।
आपको बता दें, इसकी वजह से विजिबिलिटी कई इलाकों में 25 मीटर से भी कम रही। दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे की वजह से सड़कों पर अंधेरा छाया रहा। मौसम विभाग (IMD)के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कोहरे का असर आवागमन पर भी पड़ा है। इसकी वजह से नॉर्दर्न रेलवे की दस ट्रेनें देरी से चल रही हैं। IMD ने कई राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। दिल्ली, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में 23 जनवरी को बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं।