1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Update: मौसम ने ली करवट, अगले दो दिनों में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

Weather Update: मौसम ने ली करवट, अगले दो दिनों में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की माने तो, अगले दो दिनों (9-10 मार्च) में पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आंधी और बारिश की आशंका जताई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weather Update: होली के दिन से कई राज्यों में मौसम खराब है। मौसम खराब होने के चलते कई जगहों पर बारिश भी हुई। होली के दिन दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार (8 मार्च) की शाम को बूंदाबादी हुई, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर बाद से ही घने बादल छाए रहे और शाम को तेज हवाएं चलने लगीं. गुरुवार सुबह भी मौसम सुहाना बना हुआ है।

पढ़ें :- Weather Update : उत्तर पश्चिम भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई राज्यों में फिर होगी आफत की बारिश, ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो, अगले दो दिनों (9-10 मार्च) में पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आंधी और बारिश की आशंका जताई है। बता दें कि, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी होली की शाम हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक यूपी में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल बने रहने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बूंदाबादी और ठंडी हवाओं के चलते गुरुवार सुबह लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। आगरा में ओले गिरे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...