1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Update Today : दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश के आसार

Weather Update Today : दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश के आसार

Weather Update Today : देश के कई राज्यों में सावन की रिमझिम बारिश हो रही है तो कई में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार यह अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा। मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मानसून को धार देने वाले कई सिस्टम बने हुए हैं, इनके असर से देश का बड़ा हिस्सा तरबतर होगा। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

Weather Update Today : देश के कई राज्यों में सावन की रिमझिम बारिश हो रही है तो कई में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार यह अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा। मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मानसून को धार देने वाले कई सिस्टम बने हुए हैं, इनके असर से देश का बड़ा हिस्सा तरबतर होगा।

पढ़ें :- बीजेपी में जाते ही बेदाग हो गए ये भ्रष्टाचारी, अब तक शामिल 25 विपक्षी नेताओं में से 23 को मिली राहत!

स्काईमेट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान और कच्छ के हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे चक्रवाती हवाएं चल रही हैं और बादलों में नमी भर कर देश पर मेहरबान हो रही हैं।

यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत उत्तर व उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है। आज भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मप्र, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में झमाझम बारिश होगी। वहीं, गुजरात, कोंकण, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक के तटीय हिस्सों और तेलंगाना में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

आज यहां बारिश का अनुमान
राजधानी दिल्ली एनसीआर में आज हल्की वर्षा का अनुमान है। वैसे पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

गुजरात के कई जिलों में भी आज तेज बारिश होगी। मध्य प्रदेश, खासकर पूर्वी व पश्चिमी मप्र के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा होगी।

पढ़ें :- के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई, बोलीं- यह सीबीआई की नहीं बीजेपी की हिरासत है

ओडिशा, झारखंड, , मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु में भी बारिश होगी।

अगले दो दिनों में यहां मूसलाधार

आईएमडी ने 28 और 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, असम, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश की आशंका प्रकट की है।

झारखंड में 28 और 29 जुलाई को तेज बारिश के आसार है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी आज से 29 जुलाई तक झमाझम की उम्मीद है।

पढ़ें :- 10 साल में डॉलर और सोना की बढ़ती गई चमक, मोदी राज में लगातार कमजोर होता गया रुपया... कौन देगा जवाब?

हिमाचल में येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए चार दिनों के लिए येलो अलर्ट किया गया है। राज्य के मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में 29 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है। भूस्खलन की भी आशंका है। पर्यटकों व आम जनता को सतर्क रहने को कहा गया है।

11 फीसदी ज्यादा हुई औसत वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार चालू मानसून काल में अब तक देश के 14 राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई तो आठ राज्यों में सामान्य से कम वर्षा हुई। देशभर की बात करें तो अब तक सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा औसत बारिश हुई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...