1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : फिर करवट लेगा मौसम, UP समेत इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश

UP Weather Alert : फिर करवट लेगा मौसम, UP समेत इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश

देश के कई राज्यों से मॉनसून (Monsoon) की विदाई हो चुकी है, जिससे बारिश की गतिविधियां भी कम हो गईं। हालांकि, अब एक बार फिर से कुछ राज्यों में मौसम पलटी मारने जा रहा है और जमकर बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में दो से तीन दिनों तक बारिश होने वाली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों से मॉनसून (Monsoon) की विदाई हो चुकी है, जिससे बारिश की गतिविधियां भी कम हो गईं। हालांकि, अब एक बार फिर से कुछ राज्यों में मौसम पलटी मारने जा रहा है और जमकर बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में दो से तीन दिनों तक बारिश होने वाली है।

पढ़ें :- आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए किए ये वादे

मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के अनुसार, छह अक्टूबर के बाद दो से तीन दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश होगी। इसके अलावा, नॉर्थईस्ट इंडिया और पूर्वी हिस्से में भी अगले तीन से चार दिनों तक तेज बरसात के आसार हैं।

IMD ने बताया है कि ओडिशा में दो से छह अक्टूबर, गंगीय पश्चिम बंगाल में दो से चार अक्टूबर, झारखंड में तीन से चार अक्टूबर, बिहार में चार और पांच अक्टूबर, नॉर्थईस्ट मध्य प्रदेश में पांच और छह अक्टूबर, नॉर्थवेस्ट मध्य प्रदेश में छह अक्टूबर और छत्तीसगढ़ में चार और पांच अक्टूबर को गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

दक्षिण के राज्यों की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों, यनम में दो, चार और पांच अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं। दक्षिणी कर्नाटक के हिस्सों में दो अक्टूबर और तेलंगाना में पांच व छह अक्टूबर को तेज बरसात हो सकती है। अन्य राज्यों की बात करें तो मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और त्रिपुरा में दो से चार अक्टूबर के बीच गरज के साथ बरसात हो सकती है। असम, मेघालय में भी बारिश होने की उम्मीद है।

यूपी-उत्तराखंड के लिए जानें क्या अपडेट?

पढ़ें :- मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की बांदा डीएम को दी अर्जी

उत्तर भारत  में इस बार ज्यादातर समय मॉनसून (Monsoon)  उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। हालांकि, आखिरी के कुछ दिनों में यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली है। अब एक बार फिर से बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में छह और सात अक्टूबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पांच से सात अक्टूबर के बीच मध्यम से तेज बरसात होने की उम्मीद है। इसके अलावा, उत्तराखंड में छह और सात अक्टूबर को बहुत भारी बारिश की संभवाना जताई गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...