1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : बदलेगा यूपी का मौसम , लखनऊ समेत इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

UP Weather : बदलेगा यूपी का मौसम , लखनऊ समेत इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने यूपी में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने की ​भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है और लोगों को बारिश का इंतजार है। वैसे तो बीते एक-दो दिनों से बादल छाए रहते हैं, मगर बारिश का इंतजार लंबा ही होता जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग ने यूपी में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने की ​भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है और लोगों को बारिश का इंतजार है। वैसे तो बीते एक-दो दिनों से बादल छाए रहते हैं, मगर बारिश का इंतजार लंबा ही होता जा रहा है।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

हालांकि, अब भारतीय मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हो सकती है।

आईएमडी की मानें तो यूपी के विभिन्न इलाकों में इस पूरे सप्ताह हल्की बारिश का मौसम बना रहेगा। हालांकि सप्ताह की समाप्ति पर यानी शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वैसे तो बीते दिनों यानी रविवार को यूपी के कई हिस्सों में बारिश हुई थी, मगर इसकी रफ्तार उतनी तेज नहीं है, जिसकी लोगों को जरूरत है।

बता दें कि पिछले रविवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी। उसके बाद से लगातार बादल छाए हुए हैं। अब तक यूपी वालों को मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार है।मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार से हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है।

जानें किन जिलों में हो सकती है बारिश?
यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। इन इलाकों में लगातार बादल छाए रहेंगे और सूरज की तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...