ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

दो चम्‍मच ऑलिव ऑयल गर्म करके बालों की जड़ों में मसाज करें ।  इससे बालों की जड़ों में नमी बनी रहेगी और आपके बाल कम टूटेंगे

हेयर ड्राई न करें 

सर्दी के मौसम में बालों पर हेयर ड्रायर का यूज न करें। इसका इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक होता है

सर्दियों में न रखे खुले बाल

सर्दियों में बालों को बांधकर रखें. अगर आपके बाल गीले है तो इसके सूखने के बाद ही घर से बाहर निकलें. इससे आपके बाल ड्राई नहीं होंगे

सर्दियों में न रखे खुले बाल

प्याज का रस बालों को करेगा मजबूत

बालों के लिए प्याज का रस रामबाण उपाय होता है तो इसे लगा के रात भर छोड़ दें और सुबह शैम्पू से बाल को साफ कर लें

गर्म पानी से ना धोएं बाल

सर्दियों में लंबे समय तक गर्म पानी से नहाने से परहेज करें. गर्म पानी बालों की नमी छीन उन्हें ड्राई बनाता है, जिससे बाल डैमेज हो सकते हैं, इसलिए गुनगुने पानी से बालों को न धोएं

पर्दाफाश की अगली वेब स्टोरी के लिए करें