कॉर्न चीज बनाने की आसान रेसपी

www.pardaphash.com

कॉर्न चीज बॉल्स बच्चों द्वारा खुब पसंद किया जाता है। इसे आप अपने हिसाब से बना सकते हैं।

www.pardaphash.com

सामग्री

कॉर्न चीज बॉल्स बनाने के लिए आप को चाहिए, स्वीट कॉर्न, उबले हुए आलू, हरी मिर्च, हरा धनिया, चीज क्यूब्स, काली मिर्च पाउडर, ब्रेड क्रम्ब्स, चाट मसाला, नमक तेल।

www.pardaphash.com

मैदा और बटर को पका लें

सबसे पहले एक पैन में मैदा और बटर डाल कर पका लें। इसके बाद इसी में दूध डालें और गाढ़ा होने तक पकने दें।

www.pardaphash.com

इसके बाद इसमें कॉर्न, चीज, अदरक-हरी पेस्ट और नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

सब मिक्स करें

www.pardaphash.com

मिश्रण का लोई बना कर मैदा और पानी का घोल बना कर लोई को इसमें डुबोएं। इसके बाद ब्रेड क्रम्ब्स में लपेट दें।

ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटें

www.pardaphash.com

तेल गर्म करें

इसके बाद कढ़ाई में तेल गर्म करें और चीज बॉल्स को इसमें सुमहरे होने तक फ्राई कर के निकाल लिजिए।

www.pardaphash.com

कॉर्न चीज बन कर तैयार

आपके कॉर्न चीज बॉल्स बन कर तैयार है। इसे आप टोमैटो सॉस या धनिया की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

www.pardaphash.com

पर्दाफाश की अगली वेब स्टोरी देखने के लिए करें

www.pardaphash.com