LUCKNOW

चारबाग रेलवे स्टेशन

चारबाग रेलवे स्टेशन

LUCKNOW

आईए जानते हैं लखनऊ की प्रमुख जगहों के बारे में

आईए जानते हैं लखनऊ की प्रमुख जगहों के बारे में

हरजतगंज क्षेत्र में परिवर्तन चौक चौराहा है

चौक क्षेत्र में  है बड़ा इमामबाड़ा

लखनऊ में 60 फुट ऊंची रुमी गेट का निर्माण नवाब असफी-उद-दौला के शासनकाल के दौरान 1784-86 में हुआ था।

रुमी गेट

रुमी गेट

हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर लखनऊ शहर में स्थित एक घड़ी का टावर है। यह 1881 में नवाब नसीर-उद-दीन हैदर द्वारा सर जॉर्ज कूपर के आगमन के लिए बनाया गया था।

रेजीडेंसी का निर्माण नवाब आसफुद्दौला के शासनकाल में हुआ। नवाब ने अंग्रेजों की सुविधा को देखते हुए उन्हें दरिया के किनारे एक ऊंचे टीले पर बसाया। 1800 में नवाब सआदत अली खां के शासन में रेजीडेंसी बन कर तैयार हुई।

Cloud Banner

गोमती रिवर फ्रंट

गोमती रिवर फ्रंट

गोमतीनगर क्षेत्र में स्थित है अंबेडकर पार्क

लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) के नाम से जाना जाता है।

Arrow

पर्दाफ़ाश की अगली वेब स्टोरी देखने के लिए करें