49 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं और अब खबर है वह दोबारा दुल्हन बनने जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मलाइका ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है.
Malaika Arora Marriage : 49 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं और अब खबर है वह दोबारा दुल्हन बनने जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मलाइका ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है.
दरअसल, मलाइका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. आप देख सकते हैं इस कैंडिड तस्वीर में मलाइका नजर झुकाए मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के साथ मलाइका ने लिखा-‘I said yes (मैंने हां कहा)।’ जब से मलाइका ने ये पोस्ट शेयर किया है तब से बी-टाउन के गलियारों में उनकी और अर्जुन की शादी की खबरें छा गईं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Leech Trailer Release: खून पीने वाली लड़की की कहानी पर बनी फिल्म 'लीच', ट्रेलर ने उडाये होश
अब दोनों के फैंस कन्फ्यूज्ड हो रहे हैं कि मलाइका के पोस्ट का क्या मतलब है? कई लोग पूछ रहे हैं क्या मलाइका ने अर्जुन कपूर से सगाई की है या ये सिर्फ एक प्रचार है? हालाँकि अब तक कुछ ऑफिसियल नहीं है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पापा बने खेसारी! कभी पवन सिंह पर कसा था तंज, कहा था- मैं तो हर 9 महीने में सोहर गवा सकता हूं...
इस पोस्ट में मलाइका की उंगली में कोई रिंग भी नहीं दिख रही है। इस वजह से ऐसा माना जा रहा है यह एक और प्रमोशनल बेस पर भी हो सकता है। आपको याद हो मलाइका से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस तरह एक स्टंट किया था।
View this post on Instagram
हालांकि मलाइका और अर्जुन के बारे में बात करें तो दोनों को लेकर खबरें हैं दोनों 2023 में शादी करेंगे! खुद अर्जुन कह चुके हैं वह जब शादी करेंगे तो सभी को बताकर करेंगे।