HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. खेल जगत में पसरा मातम, फ़ुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले का निधन

खेल जगत में पसरा मातम, फ़ुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले का निधन

ब्राज़ील के महानतम फ़ुटबॉलर पेले का निधन हो गया है. वे 82 साल के थे और पिछले कुछ समय से किडनी और प्रोस्टेट की बीमारियों जूझ रहे थे. फुटबॉल जगत पेले की निधन के खबर के बाद से गामगीन है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

ब्राज़ील के महानतम फ़ुटबॉलर पेले का निधन हो गया है। वे 82 साल के थे और पिछले कुछ समय से किडनी और प्रोस्टेट की बीमारियों जूझ रहे थे. फुटबॉल जगत पेले की निधन के खबर के बाद से गामगीन है।

पढ़ें :- Japan Cash-for-marriage scheme: जापान सरकार ने शहरी युवतियों को दिया ये ऑफर , खड़ी हो गई बड़ी बहस

तमाम दिग्गज पेले के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे हैं। 21 साल के अपने करियर में पेले ने 1363 मुक़ाबलों में 1,281 गोल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

बता दें कि पेले एकमात्र फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार वर्ल्ड कप जीता. 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राज़ीली टीम में वे शामिल रहे। उन्हें साल 2000 में फ़ीफ़ा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी का तमगा दिया गया।

इस दिग्गज फ़ुटबॉलर का जन्म 23 अक्टूबर सन 1940 को ब्राजील के मिनास गेराइस में हुआ. उनके पिता का नाम डोनडिन्हो तथा माता का नाम सेलेस्टी अरांटेस था. पेले अपने मां-बाप की दो संतानों में सबसे बड़े थे. पिता डोनडिन्हो भी क्लब लेवल फुटबॉल खिलाड़ी थे।

पढ़ें :- राहुल गांधी के खिलाफ देशभर में जूता मारो आंदोलन चलाएंगे, RPI चीफ रामदास अठावले की विवादित टिप्पणी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...