1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Weekend Curfew: दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर शुरू हुई सख्ती, शनिवार और रविवार रहेगा वीकेंड कर्फ्यू

Weekend Curfew: दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर शुरू हुई सख्ती, शनिवार और रविवार रहेगा वीकेंड कर्फ्यू

Weekend Curfew: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के केस दिल्ली में पाए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसको देखते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weekend Curfew: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के केस दिल्ली में पाए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसको देखते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

वहीं, दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने पर रोक होगी। इसके साथ ही निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे।

दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बढ़ते केसों के मद्देनजर मंगलवार को डीडीएमए की बैठक में इन फैसलों पर मुहर लगाई गई। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य सभी सरकारी दफ्तरों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ लागू करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...