कोलकता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां पर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके शुभेंद्र अधिकारी ने विधायकी से भी इस्तीफा दिया था। हालांकि, उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है। पश्चिम बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि टीएमसी विधायक श्ुभेंद्र अधिकारी का इस्तीफा प्रक्रियागत खामियों के कारण स्वीकार नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि मैंने उनके पत्र को पढ़ा और उसमें तारीख का जिक्र नहीं था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे सूचित नहीं किया गया था कि उनका इस्तीफा स्वैच्छिक और वास्तविक है। इसलिए इसे स्वीकार करना संभव नहीं है। मैंने उसे 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी, जिसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दिया था। बुधवार को ही उन्होंने पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। शुभेंदु अधिकारी 19 दिसंबर को अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।