नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने गोमांस खाने वालों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, जो बुद्धजीवी सड़कों पर गोमांस खा रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे कुत्ते का मांस भी खाए। घोष ने कहा, गाय के साथ जो जैसा करेगा उसके साथ वैसा ही बर्ताव किया जाएगा।
बर्धमान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए घोष ने कहा कि, कुछ बुद्धजीवी सड़कों पर गोमांस खाते हैं। मैं उनसे कहता हूं कि वह कुत्ते का भी मांस खाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वो भी जानवार खाने चाहें खा सकते हैं। लेकिन सड़कों पर नहीं वह अपने घरों में खाएं। इसके साथ ही दिलीप घोष ने कहा कि, गाय हमारी माता है।
हम उसका दूध पीकर जिंदा रहते हैं, तो इस तरह अगर कोई भी मेरी मां के साथ बुरा व्यवहार करेगा, तो मैं उसके साथ वैसा ही करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत की पवित्र भूमि पर गाय को मारना और उसके मांस को खाना अपराध हैं।