कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में एक छात्रा ने एमए की डिग्री लेने के बाद नागरिकता संशोधन कानून की प्रति फाड़ दी। इंटरनेशनल रिलेशन की छात्रा देबोस्मिता चौधरी ने कहा कि सीएए के विरोध का यह मेरा तरीका है।
सीएए की प्रति फाड़ने के दौरान मंच पर यूनिवर्सिटी के कुलपति, उपकुलपति और रजिस्ट्रार भी मौजूद थे। छात्रा ने कहा कि हम कागज नहीं दिखाएंगे। इंकलाब जिंदाबाद। उन्होंने कहा कि सीएए की प्रति फाड़कर मैं विश्वविद्यालय का अनादर नहीं कर रही हूं। अपनी पसंदीदा संस्थान से डिग्री लेकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।
छात्रा ने कहा कि मैंने सीएए के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा किया है। एक छात्र ए दास ने बताया कि उनके बैच के करीब 25 छात्र अपनी डिग्री लेने के लिए मंच पर नहीं गए। छात्रों का कहना है कि सीएए वापस लेने तक उनका विरोध जारी रहेगा ।