1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पश्चिम बंगाल : 51 फीसदी वोट के साथ टीएमसी 192 पर आगे, भाजपा की 95 सीटों की बढ़त

पश्चिम बंगाल : 51 फीसदी वोट के साथ टीएमसी 192 पर आगे, भाजपा की 95 सीटों की बढ़त

बंगाल में लगभग सभी 292 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इन रुझानों के मुताबिक जहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 192 सीटों से आगे चल रही है। तो वहीं भाजपा 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इधर कांग्रेस पांच सीटों पर सिमट कर रह गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। बंगाल में लगभग सभी 292 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इन रुझानों के मुताबिक जहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 192 सीटों से आगे चल रही है। तो वहीं भाजपा 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इधर कांग्रेस पांच सीटों पर सिमट कर रह गई है।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी रुझानों पर बयान जारी करते हुए कहा कि अभी बहुत सारे राउंड की वोटिंग बाकी है, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने आगे कहा कि शाम तक स्थिति साफ हो सकती है। हमने सौ का आंकड़ा पार किया है और अब हम वो जादुई आंकड़ा भी पार करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...