1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal News: अर्पिता के घर ईडी ने फिर की छापेमारी, कैश गिनने के लिए मशीनें भी लाए

West Bengal News: अर्पिता के घर ईडी ने फिर की छापेमारी, कैश गिनने के लिए मशीनें भी लाए

ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी  (Partha Chatterjee) की गिरफ्तारी के बाद उन पर शिकंजा कसता जा रहा है। शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी को हर दिन नए सुराग मिल रहे हैं, जिसके कारण पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मुकिश्लें और ज्यादा बढ़नी तय है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

West Bengal News:  ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी  (Partha Chatterjee) की गिरफ्तारी के बाद उन पर शिकंजा कसता जा रहा है। शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी को हर दिन नए सुराग मिल रहे हैं, जिसके कारण पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मुकिश्लें और ज्यादा बढ़नी तय है।

पढ़ें :- 31 मार्च को 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिल्ली महारैली में राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी  (Arpita Mukherjee) के एक और धर पर ईडी के अधिकारी ने छापेमारी की है। यहां पर ईडी को कैश और जेवरात मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने ईडी के अधिकारी कैश गिनने के लिए मशीनें भी लाए हैं। इससे पहले अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे।

वहीं, अब कहा जा रहा है कि अर्पिता (Arpita Mukherjee) के दूसरे घर पर पैसों का अंबार मिला है। बताया ये जा रहा है कि, अधिकारी कैश काउंटिंग मशीन अर्पिता के अपार्टमेंट में गए हैं, जहां दोपहर से तलाशी की जा रही है।

बता दें कि, जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में एक कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के आवास पर छापा मारा था। बरामद राशि उक्त एसएससी घोटाले के अपराध की आय होने का संदेह है। हालांकि, जांच में ये बातें सामने आ रही है कि अर्पिता के यहां से बरामद रुपये बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के हैं।

पढ़ें :- +92 से आने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में सरकार ने जारी की एडवाइजरी, आप भी पढ़ लें ये खबर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...