बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने गुरुवार को सोशल मीडिया दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स काफी उत्साहित हैं। तस्वीरों में जसलीन मथारू संग दिग्गज सिंगर अनूप जलोटा नजर आ रहे हैं।
दरअसल, अनूप जलोटा और जसलीन बिग बॉस के घर मे एक कपल की तरह नजर आते थे। जिसके बाद बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने इस रिश्ते की सफाई दी थी और कहा था कि उनके बीच सिर्फ गुरु- शिष्य का रिश्ता है। लेकिन अब दोनों की कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिससे खबरों का बाजार फिर गर्म हो चला है।
आपको बता दें वायरल हो रही इन तस्वीरों के साथ जसलीन ने कोई भी कैप्शन शेयर नहीं किया है। तस्वीरों में जसलीन मथारू डार्क पिंक सिल्क सलवार कमीज में नजर आ रही हैं। जसलीन ने आउटफिट के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की है।
इसके अलावा उन्होंने चूड़ा (शादीशुदा महिलाएं द्वारा पहना जाता है) पहना हुआ है। शेरवानी और पगड़ी में नजर आ रहे अनूप जलोटा के बगल में जैसलीन बैठी हुई हैं। जैसलीन की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स कई तरह के सवाल के पूछ रहे।
फैंस के दिमाग मे अब कई सवालों ने घर कर लिया है। क्या? अब दोनों की ये तस्वीरें देखकर लोग पूछ रहे हैं कि क्या अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने गुपचुप शादी रचा ली है?