बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए पूछा कि ‘नए भारत’ के ‘नए पिता’ ने देश के लिए क्या किया है?
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ‘नए भारत’ के ‘नए पिता’ ने देश के लिए क्या किया है?
इसी क्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने 21 दिसंबर को पीएम मोदी को ‘नए भारत’ का ‘राष्ट्रपिता’ कहा था। साथ ही अमृता ने कहा था कि “भारत के दो राष्ट्रपिता हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि एक प्राचीन भारत का था और दूसरा नए भारत का है। मेरा मानना है कि महात्मा गांधी भारत के ‘राष्ट्रपिता’ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के ‘राष्ट्रपिता’ हैं।”
इसी क्रम में नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, “आजादी की लड़ाई से उनका कोई लेना-देना नहीं था। आरएसएस ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया|