नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2020 (Union Budget 2020) 1 फरवरी को पेश किया जाने वाला है। बजट पेश किए जाने से पहले शुक्रवार यानि आज आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) को संसद में पेश किया जा जा रहा है। आर्थिक समीक्षा यानी इकोनॉमिक सर्व 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। हर साल पेश किए होने वाली आर्थिक समीक्षा को देश के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर के नेतृत्व वाली टीम तैयार करती है। वैसे इस बार की आर्थिक समीक्षा को काफी खास माना जा रहा है। चलिए जानते हैं क्या है आर्थिक समीझा और इसे कौन तैयार है करता।
क्या है आर्थिक समीक्षा
कौन तैयार करता है आर्थिक समीक्षा?
आर्थिक समीक्षा को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार और उनकी टीम तैयार करती है। फिलहाल अभी देश के मुख्य आर्थिक सलाहकर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम हैं। ऐसे में भले ही इकोनॉमिक सर्वे को मुख्य आर्थिक सलाहकार के नेतृत्व में तैयार किया जाता है लेकिन इसे वित्त मंत्री ही पेश करती हैं।
बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। इस वर्ष बजट सत्र का आयोजन दो चरण में किया जाएगा,पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा सत्र दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा।