मुंबई: सुशांत सिंह की मौत के बाद इस केस के पड़ताल मे ड्रग्स एंगल सामने आया जिसके बाद लगातार कई बॉलीवुड सेलेब्स इसमे फसते चले गए एनसीबी ने सबसे बारी बारी से पूछताछ की। इसके अलावा कई लोगों के बयान और राय भी चर्चा में रहती है और कुछ लोगों को टारगेट भी किया जा रहा है।
इस समय लेखक और संगीतकार जावेद अख्तर का एक बयान इस मामले में सामने आया है। ड्रग्स मामले में उनसे एक सवाल पूछा गया था जो कि उनके बच्चों को लेकर था। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि अगर फरहान अख्तर और जोया अख्तर ड्रग्स लेते और उनका नाम सामने आता तो आप क्या करते?
इस पर जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए कहा- ‘मैं उन्हें कहता कि ऐसा मत करो। यह बिल्कुल सही नहीं है। मैंने साल 1991 के बाद शराब छुई तक नहीं है। वो जमाना था कि मैं रोज शराब पीता था। अब अगर मुझे पता चले कि मेरी बेटी गांजा ले रही है तो मैं उसे मना करता। अगर वह मेरी बात मान जाती तो ठीक, लेकिन नहीं मानती तो मैं क्या ही करता। वह अब बड़ी हो गई है।
इतना ही नहीं जावेद ने ये भी कहा कि ये बातें मेरे बेटे पर भी अप्लाई होती है।’ इस बात पर आगे जवाब देते हुए उन्होने ये भी लिखा कि इस समय में चरस और गांजा एक आम नशे सा हो गया है। ये नशा कि हर कॉलेज के बाहर आपको आसानी से मिल जाएगा। जावेद अख्तर ने कहा कि.. मैंने कभी नहीं सुना कि किसी ने मरिजुआना स्मोक करने के बाद मर्डर किया हो।’