1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp ने एक साथ लॉन्च किए 21 इमोजी, अब यूजर्स को होगी काफी आसानी

WhatsApp ने एक साथ लॉन्च किए 21 इमोजी, अब यूजर्स को होगी काफी आसानी

WhatsApp 21 नए ईमोजी की टेस्टिंग कर रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के नए 21 इमोजी की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। व्हाट्सएप ने बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp keyboard का नया वर्जन जारी किया है। जिसमें 21 नए ईमोजी जोड़े गए हैं। नए ईमोजी को Unicode 15.0 के साथ देखा जा सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

WhatsApp 21 नए ईमोजी की टेस्टिंग कर रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के नए 21 इमोजी की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। व्हाट्सएप ने बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp keyboard का नया वर्जन जारी किया है। जिसमें 21 नए ईमोजी जोड़े गए हैं। नए ईमोजी को Unicode 15.0 के साथ देखा जा सकता है।

पढ़ें :- Honor Play 7T फोन में कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, जाने क्या है फीचर्स

पढ़ें :- बम्पर ऑफर! महज इतने रूपय में मिल रहा iQoo 9 SE 5G, जाने पूरी डिटेल

बता दें कि व्हाट्सएप ने जिन 21 ईमोजी को अब बीटा वर्जन के लिए जारी किया है, वे पहले से ही थर्ड पार्टी कीबोर्ड के जरिए इस्तेमाल हो रहे थे, हालांकि थर्ड पार्टी कीबोर्ड के साथ दिक्कत ये थी कि यूजर्स इन इमोजी को रिसीव तो कर पा रहे थे लेकिन सेंड नहीं कर पा रहे थे।

बहरहाल, WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp पर हर दिन आने वाले स्पैम कॉल से लोग परेशान हैं। अब WhatsApp अपने नए फीचर्स से इसकी छुट्टी करने जा रहा है। आमतौर पर यदि आपका व्हाट्सएप नंबर दुनिया में किसी के पास है तो वह आपको व्हाट्सएप कॉल कर सकता है। अब व्हाट्सएप इसपर लगाम लगाने जा रहा है। WhatsApp का नया फीचर स्पैम और अनचाहे कॉल पर रोक लगाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...