मुंबई: बॉलीवुड स्टार दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म फूल ड्रामा कॉमेडी हैं। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
आपको बता दें, जी-स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म में सभी एक्टर्स के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। ट्रेलर में अन्नू कपूर भी नजर आ रहे हैं जो अपने एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होते ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिलजीत दोसांझ अपने पिता के साथ डेरी में काम करते हैं और इन दिनों शादी के लिए लड़की की तलाश में हैं। लेकिन जब भी वो कोई लड़की देखने जाते हैं तो किसी न किसी वजह से बात बिगड़ जाती है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में मनोज बाजपेयी डिटेक्टिव का किरदार निभा रहे हैं।
मनोज बाजपेयी के किरदार का नाम मधुर मंगल राणे है जिसका मुख्य काम होता है कि वो दूल्हों की जासूसी करता है। ऐसे ही मनोज बाजपेयी दिलजीत दोसांझ की भी जासूसी करते हैं और दिलजीत की पक्की हो रही शादी टूट जाती है। जिसके बाद शुरू होता है पूरा खेल। ट्रेलर में फातिमा सना शेख एक मराठी मुल्गी के किरदार में नजर आई हैं।