मुंबई: गुरु के गाने डांस का माहौल बना देते हैं। इस बात मे कोई दो राय नहीं है दरअसल, हर किसी को गुरु के द्वारा गाये गए गाने अच्छे लगते हैं। वैसे अब गुरु का नया गाना आ गया है। हाल ही में उनका और नोरा फतेही का गाना ‘नाच मेरी रानी’ रिलीज हो गया है।
आप देख सकते हैं यह बड़ा बेहतरीन है। वैसे टी सीरीज बैनर तले बना यह गाना एक लिरिक्स, डांसिंग स्टेप्स और म्यूजिक का पर्फेक्ट कॉम्बो है। इस गाने में नोरा एक रोबोट का किरदार निभा रही हैं जो बेहतरीन है। वहीं इस गाने में एक बार फिर से आप नोरा फतेही के डांसिंग स्टेप्स देखकर उनके फैन बनने वाले हैं।
इस गाने को गुरु रंधावा के अलावा निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इसी के साथ गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। वैसे आप जानते ही होंगे गुरु इन दिनों सभी के दिलों पर राज करते हैं और उन्होंने खुद को फैट से फिट कर लिया है। वैसे बीते दिनों ही उन्होंने अपने इस नए गाने का एलान कर दिया था। जी दरअसल इसका हिंट उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये दिया था।
https://www.instagram.com/p/CGjbxthn3Cg/?utm_source=ig_embed
उस दौरान एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- ‘Get Ready for the Blast @norafatehi and @gururandhawa in @bhushankumar ‘s #NachMeriRani@tanishk_bagchi @tseries।officialLove’ इसके अलावा बीते दिनों ही गुरु ने एक ट्वीट कर लिखा था- ‘Releasing my music after 6 MONTH। Get ready for SEPTEMBER Amd yes i might release 2 songs a month too। Its loaded’ वैसे अब उनके 2 गानों में से दूसरा गाना भी आ चुका है जो धमाल मचा रहा है।