मुंबई: वैसे तो किसी एक्ट्रेस का कोई मुक़ाबला नहीं कर सकता लेकिन अगर डांस की बात की जाये तो नोरा फतेही के डांस मुव्स सबसे बेहतर माने जाते हैं, दरअसल ये हम इस लिए भी कह सकतें हैं क्योंकि कई बार उन्होने खुद को प्रूव किया है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा विडियो दिखाने जा रहें है जिसमे नोरा श्रद्धा कपूर को डांस के लिए चैलेंज करती नजर आ रहीं हैं।
आपको बता दें, हाल ही में दोनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से डांस कॉम्पिटीशन करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों डांस करते हुए दोनों के एक्सप्रेशंस भी काफी लाजवाब लग रहे हैं।
नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर का यह वीडियो फ्रीकी डांस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों प्रतियोगिता के लिए तैयार रहती हैं और वरुण धवन के सॉन्ग फर्स्ट क्लास के शुरू होते ही नाचना शुरू कर देती हैं।
पहले नोरा फतेही अपना डांस शुरू करती हैं और उसके बाद श्रद्धा कपूर भी उन्हें टक्कर देने के लिए तैयार नजर आती हैं। हालांकि, वीडियो में यह नजर आ नहीं आ रहा है कि दोनों में से जीत किसकी हुई। वीडियो में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही अपने कॉम्पिटीशन के साथ-साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।