नई दिल्ली: नोरा फतेही ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने अपने डांस से बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने के साथ-साथ स्टेज पर भी अपने डांस से खूब धूम मचाई है। हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेड ड्रेस में कमरिया सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में नोरा फतेही का डांस और उनका खूबसूरत अंदाज देखने लायक है। नोरा फतेही का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 44 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
नोरा फतेही इस वीडियो में रेड ड्रेस में कमरिया सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो जी सिने अवॉर्ड से जुड़ा है, जहां उन्होंने अपने डांस से तहलका मचाकर रख दिया। इस वीडियो में नोरा फतेही रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं।
वीडियो में जहां बॉलीवुड कलाकार उनके डांस को देख खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं फैंस भी उनके इस वीडियो को लेकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नोरा फतेही के वीडियो ने इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो। इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने कई वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं।