नई दिल्ली: पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांज के गाने ‘गोट’ ने अपनी धुन पर थिरकने के लिए हर किसी को मजबूर कर दिया था। यह गाना इतना सुपरहिट हुआ है कि अब तक वीडियो को 93 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें, दिलजीत के इस गाने पर युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी बेहद ही धमाकेदार अंदाज में डांस कर रहे हैं। हाल ही में सिंगर और एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स ‘गोट’ गाने पर धमाकेदार अंदाज में भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में बुजुर्ग इतने जोश में नाच रहे हैं कि सब उनकी एनर्जी को देखकर काफी हैरान हैं। इसी जोश के साथ वह अपनी पत्नी को भी डांस करने के लिए मजबूर कर देते हैं। फिर दोनों पति-पत्नी मिलकर भांगड़ा करते हैं।
वीडियो को दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए कहा, “कमाल दी एनर्जी, दिल खुश हो गया देख के.” दिलजीत द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.