टीवी की मशहूर अदाकारा उर्फी जावेद का हर अंदाज प्रशंसकों को पसंद आता है। तथा इस बार तो उर्फी के एयरपोर्ट लुक ने चैन और करार दोनों लूट लिए हैं। एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद साड़ी पहनकर पहुंचीं तो जिसने भी देखा उनको सुकून सा मिल गया।
मुंबई: टीवी की मशहूर अदाकारा उर्फी जावेद का हर अंदाज प्रशंसकों को पसंद आता है। तथा इस बार तो उर्फी के एयरपोर्ट लुक ने चैन और करार दोनों लूट लिए हैं। एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद साड़ी पहनकर पहुंचीं तो जिसने भी देखा उनको सुकून सा मिल गया।
ना कटे-फटे कपड़े, ना ही जींस टॉप बल्कि इस बार एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद साड़ी में दिखाई दी। उर्फी पर ये साड़ी बहुत जंच रही है। वही फ्लावरी प्रिंट की इस साड़ी को पहन उर्फी और भी खूबसूरत हो गईं। और देखते ही देखते उर्फी के इर्द-गिर्द लग गया लोगों का मेला।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kanika Mann Saree Pic: कनिका मान ने शेयर की साड़ी में किलर लुक, वायरल हुई हॉट तस्वीरें
उर्फी ने इस साड़ी को अच्छे तरीके से पहना तथा साड़ी को ग्लैमरस कैसे बनाया जा सकता है वो भी बता दिया। वहीं बातों ही बातों में उर्फी जावेद ने दे दिया पैपराजी को गिफ्ट। उन्होंने बोल दिया कि वो अपने जन्मदिन पर सभी फोटोग्राफर्स के लिए अपने डिजाइन किए हुए कपड़े देंगीं।