1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Suddenly Feel Thirsty at Night: रात में सोते-सोते अचानक उठकर पीने लगते है पानी तो ये हो सकती है वजह

Suddenly Feel Thirsty at Night: रात में सोते-सोते अचानक उठकर पीने लगते है पानी तो ये हो सकती है वजह

रात में सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है.. और तेज प्यास लगती है, या तेज प्यास लगने की वजह से आधी रात में नींद खूल जाती है तो सर्तक हो जाए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Suddenly Feel Thirsty at Night: रात में सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है.. और तेज प्यास लगती है, या तेज प्यास लगने की वजह से आधी रात में नींद खूल जाती है तो सर्तक हो जाए। ऐसा होने के कई कारण हो सकते है।

पढ़ें :- Side effects of eating Oats: अगर आप भी ब्रेकफास्ट में करते है ओट्स का सेवन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

पानी की कमी से भी हो सकता है ऐसा…

शरीर पानी की कमी होने की वजह से भी ऐसा होता है। डिहाइड्रेशन एक ऐसी समस्या है जोकि आपके शरीर में पानी की कमी की ओर इशारा करता है। शरीर में पानी की कमी पानी कम पीने या न पीने के कारण होती है।

being thirsty at night

डिहाइड्रेशन भी हो सकती है वजह…

पढ़ें :- Health Tips : सर्दियों में खाएं अमृत फल आंवला, सेहत की समस्याओं को करता है दूर

ऐसे में आप चाहें कितना भी पानी क्यों न पी लें आपकी प्यास नहीं बुझती है। ऐसे में आप डिहाइड्रेशन को दूर करने के लिए सादा पानी, फलों के जूस और नारियल पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।

being thirsty at night

इसके अलावा दूसरा कारण शुगर भी हो सकती है। अगर आपके ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो इससे आपका शरीर इस शुगर को यूरिन के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करता है। इसके कारण आपको बार-बार पेशाब जाना पड़ता है जिससे आपके शरीर से पानी भी बार-बार निकलने लगता है।

being thirsty at night

इससे आपको बार-बार प्यास लगती है। देर रात प्यास लगने का एक कारण ब्लड प्रेशर भी हो सकता है। अगर आपका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है तो इससे आपके शरीर से पसीना निकलने लगता है जिससे आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है।

पढ़ें :- Benefits of Bottle Gourd Juice: लौकी का जूस ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ ही कब्ज और बवासीर जैसी बीमारियों में देता है राहत

ऐसे में आप चाहें कितना ही पानी क्यों न पी लें आपकी प्यास नहीं बुझती है। हाई ब्लड प्रेशर की समस्या खराब जीवनशैली की ओर इशारा होता है। ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर होने के साथ-साथ शरीर में पानी की कमी भी हो जाती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...