1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग? कैफ ने केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी का लिया नाम

जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग? कैफ ने केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी का लिया नाम

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया है। हालांकि, पहले इस दौरे के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन केएल राहुल (KL Rahul)  के फिट होने के बाद उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया है। हालांकि, पहले इस दौरे के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन केएल राहुल (KL Rahul)  के फिट होने के बाद उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

पढ़ें :- DC की धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, अब प्लेऑफ के लिए मचेगी मारामारी

भारतीय टीम गुरुवार से हरारे में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन अभी भी ये सवाल खड़ा हुआ है कि धवन के साथ ओपनिंग कौन करेगा। इस दौरे में शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल (KL Rahul)  और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा शुभमन गिल, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ भी दौरे पर गए हैं।

ऐसे में अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ कौन ओपनिंग करने उतरेगा ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्रिकेट एक्सपर्ट भी यही मानते हैं कि प्रबंधन आगामी एशिया कप 2022 को ध्यान में र खते हुए धवन के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए केएल राहुल को भेजेगा।

वहीं, इसको लेकर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जिम्बाब्वे में भारत के लिए किसे ओपन करना चाहिए, इस पर अपना दृष्टिकोण साझा किया है। उन्होंने ओपनिंग के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और गिल को चुना है और कहा कि दोनों अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं, केएल राहुल को नंबर 3 के लिए चुना है।

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा, सुनवाई 26 अप्रैल को
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...